मरीजों को नहीं मिल रहा है सीएचसी मशीन का लाभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीबीसी मशीन का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है.

By ANUJ SINGH | October 13, 2025 8:50 PM

इटखोरी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीबीसी मशीन का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों को खून समेत अन्य जांच के लिए निजी पैथोलॉजी जाना पड़ता है. जुलाई माह में सीबीसी मशीन का उदघाटन हुआ था, लेकिन उसके बाद से ही मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है. गरीब मरीजों को खून की मात्रा की जांच, प्लेटलेट्स, हिमोग्लोबिन समेत कई तरह का जांच का लाभ नहीं मिल रहा है. लैब टेक्निशियन आशु रंजन ने कहा कि सीबीसी मशीन के लिए निर्धारित टेंपरेचर की जरूरत होती है. इसके लिए एसी (एयर कंडीशनर) की जरूरत है. वर्तमान स्थिति में चलाने से मशीन गर्म हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है