खेतो में लहलहा रही है धान की फसल, किसान गदगद

मॉनसून लौटने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है.

By ANUJ SINGH | October 16, 2025 7:54 PM

इटखोरी. मॉनसून लौटने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. इस साल अतिवृष्टि के साथ ही धान का बंपर खेती हुई है. खेतों में चारों तरफ धान की फसल लहलहा रही है. फसलों में बाली भी आ चुके हैं. जानकारी के अनुसार प्रखंड में इस बार कुल 2793 हेक्टेयर भूमि में धान का खेती हुई है. इस साल किसानों को पटवन की समस्या नहीं हुई. प्रभारी कृषि पदाधिकारी जेम्स पन्ना ने कहा कि मॉनसून का साथ मिला. ऐसे में खेती अच्छी हुई है. धनकटनी के बाद सरकार के नीति निर्धारण के अनुसार उचित मूल्य पर धान का खरीदारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है