च..बीएलओ को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | June 18, 2025 4:53 PM

18 सीएच 6- प्रशिक्षण में शामिल बीएलओ. कुंदा. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित बीएलओ को प्रशिक्षक रमेश प्रसाद व अजीत कुमार झा ने बूथ स्तर पर नजरी नक्शा, की मैप, जिओ फेसिंग समेत कई तरह के निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में एसडीओ जहूर आलम उपस्थित थे. उन्होंने सभी बीएलओ को 23 से 28 जून तक रिपोर्ट जमा करने की बात कही. एसडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि मैप के माध्यम से मतदान केंद्र पर जाने वाले सभी रास्ते का नक्शा तैयार करने, नजरिया नक्शा नये सिरे से तैयार करने, सभी घरों मंदिरों के अलावा सरकारी व निजी भवन का सर्वे करने, जिओ फेसिंग, जीपीएस के माध्यम से सभी मतदान केंद्र के टोला मोहल्ला का नक्शा तैयार करने की बात कही. एक परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केंद्र में जोड़ने की बात कही गयी. बारिश के वजह से जो बीएलओ प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे, वह 19 जून को प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है