गांधी जयंती पर सदर अस्पताल में दिलायी गयी शपथ

सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को महात्मा गांधी की जयंती मनी.

By ANUJ SINGH | October 3, 2025 8:11 PM

चतरा. सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को महात्मा गांधी की जयंती मनी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद ने कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखने की शपथ स्वास्थ्य कर्मियों को दिलायी. उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी नहीं है. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पंकज कुमार, डॉ आशीष पाठक, डॉ आशीष मिश्रा, नीरज कुमार, अन्नु गुप्ता, नवीन मिश्रा, रमेश कुमार समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है