एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज में किया पौधरोपण

एनएसएस यूनिट वन की ओर से गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया.

By ANUJ SINGH | July 10, 2025 8:30 PM

चतरा. चतरा कॉलेज के बीएड संभाग के एनएसएस यूनिट वन की ओर से गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया. नेतृत्व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शोभा कुजूर ने किया. इस दौरान बीएड संभाग परिसर में 60 फलदार व छायेदार पौधे लगाये गये. एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पौधों को बचाने का संकल्प लिया. प्रो शोभा कुजूर ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण को सुरक्षित हम सभी की जिम्मेदारी है. उसकी देखभाल करें, तो आनेवाली पीढ़ी को स्वच्छ वायु व हरित वातावरण मिल सकता है. मौके पर डॉ ग्लोरिया ग्रेस होरो, डॉ कंचन सोय मुरूम, डॉ अशोक अभिषेक, बीएड प्रशिक्षु प्रशांत शर्मा, बैजनाथ पासवान, नेहा लकड़ा, सोनी कच्छप, रूपेश कुमार समेत कई प्रशिक्षु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है