नकली दवाओं के विरुद्ध सरकार की जारी अधिसूचना का स्वागत

केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने नकली दवाओं के विरुद्ध सरकार की ओर से जारी अधिसूचना का स्वागत किया है.

By ANUJ SINGH | October 19, 2025 7:13 PM

चतरा. चतरा जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने नकली दवाओं के विरुद्ध सरकार की ओर से जारी अधिसूचना का स्वागत किया है. एसोसिएशन के सचिव अनिमेश दत्ता ने कहा कि यह दूरदर्शी कदम नकली और निम्न स्तरीय दवाओं के विरुद्ध लड़ाई को मजबूत करेगा. साथ ही दवा आपूर्ति श्रृंखला में जनता का विश्वास और बढ़ायेगा. दवा निर्माण से लेकर विक्रय तक की ट्रेसब्लिटी सुनिश्चित करना जन स्वास्थ्य की सुरक्षा और फार्मा क्षेत्र की साख बनाये रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने वैक्सीन, एंटीइकोबियल, नारकोटिक, साइकाट्रॉपिक ड्रग्स, एंटी कैंसर दवाओं का शेड्यूल एच टू के अंतर्गत लाते हुए बार कोड एवं क्यूआर कोड आधारित ट्रेसब्लिटी को अनिवार्य किये गये सरकार का निर्णय का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है