हंटरगंज बस स्टैंड के आसपास शौचालय नहीं, यात्री परेशान

प्रखंड के मुख्य बाजार में दो स्थानों पर बस स्टैंड है, लेकिन बस स्टैंड के आसपास कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है.

By ANUJ SINGH | October 9, 2025 8:06 PM

हंटरगंज. प्रखंड के मुख्य बाजार में दो स्थानों पर बस स्टैंड है, लेकिन बस स्टैंड के आसपास कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है. ग्रामीणों के अनुसार बस स्टैंडों में हर रोज काफी संख्या में यात्री बसें रुकती है. शौचालय नहीं रहने के कारण लोगों को आसपास के खेतों व नीलाजन नदी के किनारे शौच करना पड़ता है. ग्रामीणों के अनुसार शौचायल की मांग कई बार प्रखंड व जिला प्रशासन से की गयी, लेकिन गभीरता नहीं बरती गयी. खूटीकेवाल खुर्द के मुखिया बृजकिशोर सिंह ने बताया कि बस स्टैंड में शौचालय का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से बस स्टैंड के आसपास सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है