एनआइए ने अपने गवाह की सुरक्षा के लिए चतरा एसपी को लिखा पत्र
एनआइए ने टीपीसी उग्रवादियों के टेरर फंडिंग के एक प्रमुख गवाह की सुरक्षा के लिए चतरा एसपी को पत्र लिखा है.
रांची. एनआइए ने टीपीसी उग्रवादियों के टेरर फंडिंग के एक प्रमुख गवाह की सुरक्षा के लिए चतरा एसपी को पत्र लिखा है. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. गवाह टंडवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और वर्तमान में आम्रपाली-मगध कोल परियोजना में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कार्य से जुड़े हैं. गवाह द्वारा एनआइए के अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले में बताया गया था कि पूर्व में मुझे उग्रवादी संगठन द्वारा केस में गवाही नहीं देने की धमकी दी जा रही है. इसके साथ ही जान मारने की धमकी दी जा रही है. पूर्व में भी मेरे घर के बाहर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया चुका है, जिसके बाद मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराया गया था. लेकिन वर्तमान में फिर से मुझे वाट्सएप कॉल पर धमकी दी जा रही है. शिकायतकर्ता ने एनआइए के अधिकारियों को यह भी बताया है कि वर्तमान में पुलिस कोयला लिफ्टर वेरीफिकेशन के नाम पर प्रति टन 25 रुपये की मांग कर रही है, जिसका विरोध मैं कर रहा हूं. इस वजह से पुलिस भी मुझे केस में फंसाने की दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
