लेपो ने नवादा व बिरहु ने सलगी की टीम को किया पराजित
इलेवन स्टार फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय 64वीं सुबर्तो मुखर्जी का फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.

सिमरिया. इलेवन स्टार फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय 64वीं सुबर्तो मुखर्जी का फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद व बीइइओ अंबुजा राज लक्ष्मी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. यहां विभिन्न विद्यालयों के अंडर 15 बालक व अंडर 17 बालिका वर्ग ने भाग लिया. अंडर 15 बालक वर्ग का फाइनल उत्क्रमित प्लस टू उवि सलगी व परियोजना प्लस टू उवि बिरहु के बीच खेला गया. इसमें परियोजना प्लस टू उवि बिरहु की कीटम 2-0 से विजयी रही. अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय लेपो और उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवादा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इसमें उत्क्रमित प्लस टू उवि लेपो ने नवादा को 1-0 से पराजित किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी बच्चों के लिए जरूरी है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक अबोध राम, संतोष सिंह, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, मेनका कुमारी, शिक्षक उमेश कुमार, कुलदीप भगत, सुभाष कुमार, प्रीति कुमारी, कामाख्या भोगता, दशरथ यादव, मानकी भोगता, मौसमी, प्रीति समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है