शहीद विक्रम सहदेव व्यक्ति नहीं विचारधारा थे
प्रखंड के यादव नगर टंडवा बाजार में शहीद विक्रम सहदेव अंगार की 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.
प्रतापपुर. प्रखंड के यादव नगर टंडवा बाजार में शहीद विक्रम सहदेव अंगार की 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान व विशिष्ट अतिथि रश्मि प्रकाश थे. अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. विधायक ने कहा कि सहदेव अंगार गरीबों, दलितों व मजदूरों के सहारा थे. वे व्यक्ति नहीं, विचारधारा थे. विशिष्ट अतिथि ने कहा कि सहदेव अंगार गरीबों व असहायों के सच्चे साथी थे. मौके पर शहीद के छोटे भाई अरुण यादव, पुत्री मंजू यादव, अधिवक्ता रामचंद्र यादव, मुखिया किशोर यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष खेदू यादव, रोहित यादव सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर यादव ने की, संचालन मिस्टर आलम अशरफी ने किया. मालूम हो कि दो अक्टूबर 1992 को असामाजिक तत्वों ने यादव विक्रम सहदेव अंगार, उनके भाई रामबालक यादव व साथी बिनोद प्रजापति की निर्मम हत्या कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
