सेवई व इत्र से सजा बाजार, देर रात तक लोगों ने की खरीदारी
ईद-उल-फितर सोमवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर रविवार को बाजार गुलजार रहे. सुबह से देर रात तक दुकानों में खरीदारों का तांता लगा रहा.
चतरा. ईद-उल-फितर सोमवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर रविवार को बाजार गुलजार रहे. सुबह से देर रात तक दुकानों में खरीदारों का तांता लगा रहा. कपड़ा, जूता-चप्पल, शृंगार, सेवई, इत्र, टोपी, सुरमा, रूमाल, हाजी रूमाल व इमामा की दुकान में सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. लच्छा सेवई की खूब बिक्री हुई. पटना के लच्छा सेवई से मांग सबसे अधिक थी. इसके अलावा गया, बनारस, रांची, गिरीडीह, धनबाद व कोलकाता के लच्छा सेवई की भी खूब बिक्री हुई. बाजार में कई क्वालिटी के इत्र उपलब्ध हैं. ईद को लेकर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है. वे परिजनों के साथ बाजार पहुंच कर अपने पसंद के कपड़े व जूता-चप्पल की खरीदारी कर रहे हैं. भीड़ की वजह से मेन रोड में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. छोटे-बड़े वाहनों के मेन रोड में प्रवेश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
चांद का किया दीदार
ईद के चांद का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इफ्तार करने के बाद लोग आसमान की टकटकी लगाये चांद दिखने का इंतजार करने लगे. चांद दिखने पर उन्होंने खुशी का इजहार किया. एक-दूसरे को चांद मुबारक कहा. इसके बाद लोग ईद की तैयारी में जुट गये.ईद-उल-फितर आज, ईदगाह में 9:30 बजे पढ़ी जायेगी नमाज
चतरा. ईद-उल-फितर सोमवार को मनाया जायेगा. ईद की नमाज को लेकर समय सारिणी निर्धारित कर दी गयी है. सदर प्रखंड कार्यालय स्थित ईदगाह में 9:30 बजे नमाज अदा की जायेगी. यहां शहर-ए-काजी नजरे तौहिद नमाज पढ़ायेंगे. इसके अलावा वादी-ए-इरफा स्थित पुरानी ईदगाह में 10:00 बजे, खानकाह मस्जिद में 8:00 बजे, मस्जिद-ए-मामूर चुड़ीहार मुहल्ला में 8:00 बजे, मोहम्मदी मस्जिद नगवां में 8:00 बजे, मक्का मस्जिद शहादत चौक में 8:00 बजे, मस्जिद-ए-अख्लाश बिंड मुहल्ला में 8:30 बजे, मस्जिद ए नमरा नूर नगर में 8:00 बजे नमाज अदा की जायेगी. ईद की नमाज ईदगाह में पढ़ना सुन्नते मुआकदा हैं, जिसके कारण सबसे अधिक भीड़ ईदगाह में लगती हैं. इसे लेकर ईदगाह की साफ-सफाई की गयी है. ईदगाह कमेटी के लोगों ने ईदगाह में आने वाले लोगों से मौसम के एतबार से अपने साथ जयनमाज, चादर, तौलिया समेत अन्य लेकर जाने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
