नये साल के स्वागत के लिए तैयार हैं कई जलप्रपात

नववर्ष पर काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं

By DEEPESH KUMAR | December 30, 2025 9:14 PM

दीनबंधु/ मो तसलीम चतरा. नववर्ष के स्वागत के लिए जिला मुख्यालय से सटे कई पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए तैयार हैं. जिला मुख्यालय का गोवा जलप्रपात, मालूदाह जलप्रपात व डुमेर सुमेर जलप्रपात की वादियां लोगों की पहली पसंद है. नववर्ष पर काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. यहां न सिर्फ वनभोज का आनंद उठाते हैं, बल्कि पूरे दिन मौज मस्ती भी करते हैं. उक्त तीनों जलप्रपात जिला मुख्यालय से कम दूरी पर होने के कारण लोगों की पहली पसंद है. मालूदाह जलप्रपात यह खूबसूरत झरना चतरा के पश्चिम में लगभग आठ किमी की दूरी पर स्थित है. पांच किमी वाहन से आने के बाद करीब तीन किमी पैदल चल कर यहां पहुंच सकते हैं. यहां झरना 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है. इस झरने का आकार इस प्रकार है कि जैसे कोई अर्थ गोलकार पहाड़ को काटा गया हो. यह नजारा इस जगह को और भी आकर्षक मनमोहक बनाता हैं. डुमेर सुमेर जलप्रपात यह जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर है. मुख्यालय से 10 किलोमीटर तक वाहन से पहुंचे, फिर दो किमी पैदल चल कर यहां पहुंचा जा सकता है. यह काफी आकर्षक पर्यटन स्थल है. यहां ऊंचाई से गिरना पानी लोगों के मन को सुकून देता है. नववर्ष पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और पिकनिक का आनंद उठाते हैं. गोवा जलप्रपात यह सुंदर झरना चतरा के पश्चिम में छह किमी की दूरी पर स्थित है, जो मालूदाह जलप्रपात जाने के रास्ते में हैं. साढ़े चार किमी तक वाहन से पहुंचा जा सकता है. डेढ़ किमी पैदल चलना पड़ता है. यहां झरना 30 फीट की ऊंचाई से जलाशय में गिरता है. तीन तरफ चट्टाने हैं और बीच में एक जलाशय है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है