राजद महिला प्रकोष्ठ की महासचिव बनीं ममता

हंटरगंज प्रमुख ममता कुमारी को राजद महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाया गया है.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 7:47 PM

जोरी. हंटरगंज प्रमुख ममता कुमारी को राजद महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाया गया है. उनका मनोनयन महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश ने पत्र जारी कर किया. प्रदेश महासचिव बनने पर ममता कुमारी ने प्रदेश अध्यक्ष सहित पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगी. महिलाओं को पार्टी से जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाया जायेगा. प्रदेश महासचिव बनने पर किरण देवी, सोनम देवी, सरिता देवी, आशा देवी, विमला देवी, कांति कुमारी सहित कई ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है