11 वर्षों में मोदी सरकार ने वैश्विक पटल पर भारत की पहचान बनायी
नरेंद्र मोदी की सरकार ने कई गौरवशाली योजनाओं को लाकर गरीब, किसान, शोषित, दलित, व्यवसायी, युवाओं का विकास किया है
भाजपा की प्रेसवार्ता में सांसद वीडी राम ने कहा जुलाई माह तक चतरा में रेलवे लाइन से संबंधित कार्य प्रारंभ किया जायेगा 11 सीएच 3- प्रेस कांफ्रेंस करते पलामू सांसद. चतरा. नरेंद्र मोदी की सरकार ने कई गौरवशाली योजनाओं को लाकर गरीब, किसान, शोषित, दलित, व्यवसायी, युवाओं का विकास किया है. वैश्विक पटल पर भारत की पहचान बनायी है. देश की सीमा सुरक्षा चाक चौबंद है. देश में एकता व अखंडता बनाया गया है. सुरक्षा नीतियों में बदलाव किया गया है. आतंकवादी घटनाओं पर रोक लगायी गयी है. साथ ही आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देने का काम मोदी सरकार कर रही है. उक्त बातें पलामू के सांसद वीडी राम ने बुधवार को भाजपा के तपेज स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कही. आगे उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया गया है. हमारे जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकी अड्डो को ध्वस्त किया है. पूर्व में देश में आतंकी घटनाएं होती थी, लेकिन उसका जवाब नहीं दिया जाता था. मोदी सरकार ने पुलवामा व पहलगाम की घटना का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद व व्यापार एक साथ नहीं चलेगा. पानी और खून एक साथ नहीं चल सकता. उन्होंने कहा कि देश से नक्सलवाद समाप्ति की ओर है. 70 प्रतिशत कमी आयी है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा हैं कि 2026 तक नक्सलवाद समाप्त कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम डिजिटल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. काफी लोग मोबाइल से लेनदेन कर रहे है. आगे उन्होंने कहा कि भारत टेक्नोलॉजी, पर्यावरण, नारी शक्ति, अमृत पीढ़ी, मध्यम वर्ग, सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं, राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश नीति, व्यापार सुगमता समेत अन्य क्षेत्रो में विकास किया है. उन्होंने कहा कि देश के लोग अब भूखे पेट नहीं सोते है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जुलाई माह तक चतरा में रेलवे लाइन से संबंधित कार्य प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग संविधान के नाम पर गुमराह कर रहे है. संविधान में बदलाव कांग्रेस पार्टी ने ही कई बार कर चुका है. कहा कि विकसित भारत का अमृत काल, सेवा सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल पूरा होने पर सभी जिलो में इस तरह के कार्यक्रम किये जा रहे है. मोदी सरकार ने असंभव को संभव कर दिखाया है. मौके पर सिमरिया विधायक कुमार विवेक, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री मृत्यूंजय सिंह, मिथिलेश गुप्ता, सुजीत जायसवाल, विद्यासागर आर्य, काली यादव, गुड्डू सिंह समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
