गिद्धौर में लोकपाल ने की मनरेगा के कार्यों की समीक्षा

मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान ने गुरुवार को बारियातू पंचायत भवन में मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की.

By ANUJ SINGH | October 9, 2025 8:17 PM

गिद्धौर. मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान ने गुरुवार को बारियातू पंचायत भवन में मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की. पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की. इसके बाद लोकपाल गांगपुर व इचाक गांव में नया आम बागवानी में पौधारोपण के लिए खोदे गये गड्ढे व घेराव का निरीक्षण किया. साथ ही इचाक में मनरेगा पार्क का अवलोकन किया. नया आम बागवानी में जल्द पौधारोपण करने का उन्होंने निर्देश दिया. मौके पर पंचायत सचिव खुशबू लता, कनीय अभियंता प्रिय रंजन राहुल, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, सत्येंद्र कुमार वर्मा, पार्वती कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है