यशवंत नारायण के परिवार से लोजपा अध्यक्ष ने की मुलाकात

लोजपा के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह के परिजनों से मिले.

By ANUJ SINGH | November 2, 2025 7:36 PM

इटखोरी. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान रविवार को भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह के परिजनों से मिले. उन्होंने कहा कि कुमार साहब व्यक्तित्व के धनी थे. उन्होंने समाज के उत्थान के लिए कार्य किया. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने भी परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही यशवंत नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित गकी. कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है