झोलाछाप के चक्कर में गयी महिला की जान, नर्सिंग होम सील

बंध्याकरण कराने आयी थी महिला,परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा

By DEEPESH KUMAR | December 11, 2025 8:26 PM

बंध्याकरण कराने आयी थी महिला परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा हंटरगंज. कथाकथित झोलाछाप के चक्कर में फंस कर प्रखंड के पांडेयपुरा के भोक्ताडीह गांव निवासी नकुल यादव की 25 वर्षीया पत्नी कविता देवी की मौत बुधवार की शाम हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस ने अवैध रूप से संचालित उस नर्सिंग होम को सील कर दिया है. जानकारी के अनुसार, महिला का बंध्याकरण कराने के लिए परिजन उसे लेकर डोभी थाना क्षेत्र के रानीचक गांव स्थित एक नर्सिंग होम में पहुंचे. आरोप लगाया कि अवैध रूप से संचालित इस नर्सिंग होम में झोलाछाप ने महिला का बंध्याकरण किया और उसे इंजेक्शन दिया. इंजेक्शन देने के बाद महिला को होश नहीं आया और उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजन हंगामा करने लगे. हंगामा होता देख झोलाछाप वहां से फरार हो गया. तब मृतका के परिजनों ने घटना की जानकारी डोभी थाना को दी. पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. शव को गुरुवार को गया मगध मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. शव के गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. परिजनों की चीत्कार से वहां खड़े लोगों की आंखें भी नम हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को सील कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है