महाष्टमी में श्रद्धालुओं से गुलजार रहा कौलेश्वरी पहाड़
महाअष्टमी में शनिवार को कौलेश्वरी पहाड़ श्रद्धालुओं से गुलजार रहा. कौलेश्वरी माता के जयकारे से पूरा पहाड़ गुंजता रहा. श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ यहां दर्शन के लिए पहुंचे थे.
हंटरगंज.
महाअष्टमी में शनिवार को कौलेश्वरी पहाड़ श्रद्धालुओं से गुलजार रहा. कौलेश्वरी माता के जयकारे से पूरा पहाड़ गुंजता रहा. श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ यहां दर्शन के लिए पहुंचे थे. सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. हंटरगंज के डाकबंगला मोड़ से कौलेश्वरी के हटवारिया तक दुकानें सजी हुई हैं. श्रद्धालुओं की जरूरत का सारा सामान मिल रहा है. प्रत्येक दिन हजारों श्रद्धालु कौलेश्वरी पहाड़ पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु कौलेश्वरी पर्वत पर स्थित सरोवर (तालाब) में स्नान के बाद मां कौलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. साथ ही सुख स्मृद्धि की कामना कर रहे है. जिनके औलाद नहीं हैं, वे कौलेश्वरी माता से औलाद होने की कामना कर रहे हैं. औलाद होने के बाद उसका मुंडन संस्कार के लिए कौलेश्वरी पहाड़ पहुंचते हैं. यहां रामनवमी के अवसर पर झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कई जिलों से श्रद्धालु पहुंच रहे है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कौलेश्वरी पर्वत तक बिजली, पेजयल के साथ-साथ मेडिकल टीम उपलब्ध है. जगह-जगह पर पानी के टैंकर लगे हुए है. मालूम हो कि कौलेश्वरी पहाड़ सनातन, जैन व बौद्ध का संगम स्थल है.
एसडीओ ने कौलेश्वरी मेला का लिया जायजा
हंटरगंज. मां कौलेश्वरी पहाड़ पर रामनवमी को लेकर मेला लगा है. इसमें काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है. शनिवार को मां कौलेश्वरी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ जहुर आलम व एसडीपीओ संदीप सुमन ने कौलेश्वरी मेला पहुंच कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस अवसर पर सीओ सह मां कौलेश्वरी विकास प्रबंधन समिति के सचिव अरुण कुमार मुंडा, बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.
श्रद्धालुओं के बीच पानी, चना व गुड़ का वितरण
हंटरगंज. कौलेश्वरी पहाड़ के तलहती स्थित हटवारिया आरोग्य पार्क के समीप शनिवार को वन विभाग द्वारा रामनवमी को लेकर स्टॉल लगाया गया. जहां कौलेश्वरी पहाड़ आने जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच पानी, चना व गुड़ का वितरण किया. वितरण डीएफओ राहुल मीणा, रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने किया. वन विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए स्टॉल लगाया जाता है. श्रद्धालु आरोग्य पार्क का खूब मनोरंजन ले रहे हैं. इस अवसर पर प्रभारी वनपाल पवन कुमार, अमित कुमार के अलावा कई वनरक्षी, होमगार्ड के जवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
