इरफान अंसारी आ रहा है, अस्पताल से डॉक्टर गायब रहे बर्दाश्त नहीं करूंगा

इरफान अंसारी आ रहा है और अस्पताल से डॉक्टर गायब रहे यह बर्दाश्त नहीं करुंगा.

By VIKASH NATH | June 11, 2025 11:03 PM

स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार की शाम अस्पताल का निरीक्षण के दौरान कही 11 सीएच 4- अस्पताल का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री. चतरा. इरफान अंसारी आ रहा है और अस्पताल से डॉक्टर गायब रहे यह बर्दाश्त नहीं करुंगा. सभी डॉक्टर गरीब मरीजों का सेवा भाव से इलाज करे, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. चतरा सदर अस्पताल में इतना संसाधन होने के बाद भी मरीजों को रेफर किया जाता है, इस परंपरा को रोकें. गंभीर स्थिति में ही बड़े डॉक्टरो से सलाह लेकर ही रेफर करें. उक्त बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार की शाम अस्पताल निरीक्षण के दौरान कही. वे कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम में शामिल होने चतरा आये थे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अचानक सदर अस्पताल पहुंच गये. इस दौरान डीएस से अस्पताल में कितने डॉक्टर हैं और कितने उपस्थित है. इसकी जानकारी ली. जिसमें कई डॉक्टर अस्पताल से गायब पाये गये. डीएस द्वारा डॉक्टरों की सही जानकारी नहीं देने पर फटकार लगायी. स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कमियों को देख कर नाराजगी जतायी. साथ ही सुधार करने का निर्देश दिया. उपस्थित लोगो ने स्वास्थ्य मंत्री से मामूली मामले में रेफर करने की शिकायत की, इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह चिंता का विषय है. सरकार द्वारा इतना संसाधन उपलब्ध कराये जाने के बाद भी गरीब मरीजों को रेफर कर दिया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कई लोगों ने बताया कि यहां पदस्थापित कई डॉक्टर अस्पताल में कम और अपने या निजी क्लिनिक में अधिक समय देते है. इस पर मंत्री ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से सुविधा की जानकारी ली. अस्पताल में बदबू आने पर कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में फिर अस्पताल आयेंगे, शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए. मरीजो को बेहतर सुविधा देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है