जिले भर में दवा दुकानों की जांच, हड़कंप

गलत तरीके से खांसी का सिरप तथा अन्य नारकोटिक दवाओं की बिक्री को लेकर सख्ती

By DEEPESH KUMAR | December 6, 2025 10:16 PM

फ्लैग::::गलत तरीके से खांसी का सिरप तथा अन्य नारकोटिक दवाओं की बिक्री को लेकर सख्ती

जांच की सूचना मिलते ही कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिरा कर चलते बने

प्रतिनिधि

मरकच्चो. गलत तरीके से खांसी का सिरप तथा अन्य नारकोटिक दवाओं की बिक्री व भंडारण को लेकर शनिवार को जिले भर में जांच अभियान चला. डीसी के निर्देश पर सीओ परमेश्वर कुशवाहा के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रखंड की दवा दुकानों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान राजा मेडिकल, महेश मेडिकल हॉल सहित कई दवा दुकानों की जांच की गयी. टीम ने दुकान का लाइसेंस, फार्मासिस्ट का लाइसेंस तथा इनकी उपस्थिति, फ्रिज की स्थिति, दवाइयों के स्टॉक और बिक्री आदि बिंदुओं पर जांच की. दवा दुकानदारों को पदाधिकारियों ने बिना डॉक्टर पर्ची के किसी प्रकार की दवा बिक्री नहीं करने, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री नहीं करने, दवा एक्ट के नियमों का पालन करने, अल्कोहल युक्त दवा की बिक्री नहीं करने आदि निर्देश दिया. इससे पहले टीम द्वारा दुकानों की जांच शुरू करते ही हड़कंप मच गया. कई दुकानदार अपनी दुकान का शटर गिराकर चलते बने. जांच अभियान में सीओ के अलावा थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी, आयुष चिकित्स्क डॉ दिनेश कुमार आदि शामिल थे.

डोमचांच क्षेत्र में कई दुकानों में हुई जांच

डोमचांच : क्षेत्र अंतर्गत संचालित दवा दुकानों में शनिवार को सीओ रवींद्र पांडेय, डॉ आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने जांच की. सीओ ने बताया कि दवा दुकानों पर खांसी का सिरप तथा अन्य नारकोटिक दवाओं की बिक्री व भंडारण की व्यापक जांच की गयी. अभियान के अंतर्गत दवा दुकानों के स्टॉक रजिस्टर का मिलान, खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया और विशेष रूप से नियंत्रित दवाओं की बिना चिकित्सीय परामर्श बिक्री की पड़ताल की गयी. कुछ जगहों पर गड़बड़ी पाये जाने की बात सामने आयी है. टीम की जांच की भनक लगते ही कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है