जिले भर में दवा दुकानों की जांच, हड़कंप
गलत तरीके से खांसी का सिरप तथा अन्य नारकोटिक दवाओं की बिक्री को लेकर सख्ती
फ्लैग::::गलत तरीके से खांसी का सिरप तथा अन्य नारकोटिक दवाओं की बिक्री को लेकर सख्ती
जांच की सूचना मिलते ही कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिरा कर चलते बने
प्रतिनिधि
डोमचांच क्षेत्र में कई दुकानों में हुई जांच
डोमचांच : क्षेत्र अंतर्गत संचालित दवा दुकानों में शनिवार को सीओ रवींद्र पांडेय, डॉ आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने जांच की. सीओ ने बताया कि दवा दुकानों पर खांसी का सिरप तथा अन्य नारकोटिक दवाओं की बिक्री व भंडारण की व्यापक जांच की गयी. अभियान के अंतर्गत दवा दुकानों के स्टॉक रजिस्टर का मिलान, खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया और विशेष रूप से नियंत्रित दवाओं की बिना चिकित्सीय परामर्श बिक्री की पड़ताल की गयी. कुछ जगहों पर गड़बड़ी पाये जाने की बात सामने आयी है. टीम की जांच की भनक लगते ही कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
