गिद्धौर. प्रखंड में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर सीओ अनंत साइनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी कुमार गौतम ने शनिवार को कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में तय समय पर निर्धारित रूट से जुलूस निकालने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही रविवार को आयोजित होनेवाले पारंपरिक मुहर्रम मेला की तैयारियों की जानकारी ली. मुहर्रम जुलूस व मेले से जुड़े सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, यातायात समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. सीओ व थाना प्रभारी ने शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील की. मौके पर एएसआइ रंजय कुमार सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक पप्पू कुमार यादव, नेसार अली, अब्दुर्रहमान, जमाल मियां, हाशिम मियां समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें