स्टेडियम निर्माण को गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश

स्टेडियम निर्माण को गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश

By Akarsh Aniket | November 5, 2025 9:48 PM

गिद्धौर. एसडीओ सन्नी राज मंगलवार को गिद्धौर पहुंच कर जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. एसडीओ ने स्टेडियम निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया. सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा ने स्टेडियम निर्माण कार्य का बाउंड्रीवाल बीच मैदान में नहीं करने की शिकायत किया. इस मैदान में जिला स्तरीय खेल आयोजित किया जाता है. इसलिए बीच मैदान में बाउंड्रीवाल होने से मैदान खराब हो जायेगा. स्टेडियम निर्माण कार्य कैंसिल हो जायेगा सो ठीक है, लेकिन बाउंड्रीवाल बीच मैदान में नहीं होने की बात कही. एसडीओ पूरा मैदान का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उपायुक्त को दिया जायेगा. मौके पर सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, विभाग के जेई, पूर्व पंसस महादेव दांगी, बिनोद दांगी, राजेश कुमार राजू समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है