सलीमपुर गांव में डेढ़ माह बाद लगा ट्रांसफॉर्मर

प्रखंड के सलीमपुर गांव में डेढ़ माह बाद राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रजक की पहल से मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 7:51 PM

गिद्धौर. प्रखंड के सलीमपुर गांव में डेढ़ माह बाद राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रजक की पहल से मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. उदघाटन के बाद गांव में बिजली बहाल हो गयी. राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि गांव में डेढ़ माह से ट्रांसफॉर्मर खराब था. लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. इसकी सूचना मिलने के बाद एक सप्ताह के अंदर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के सहयोग से 63 केबीए की जगह 100 केबी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. मौके पर उपमुखिय मो तौकीर आलम, मो मेराज, मो जमील अंसारी व नेहाल अंसारी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है