सत्संग उपासना केंद्र का उदघाटन दो नवंबर को
श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के अनुयायियों की बैठक शिवनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई.
चतरा. श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के अनुयायियों की बैठक शिवनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया. बैठक में दो नवंबर को सत्संग उपासना केंद्र का उदघाटन व श्री अनुकूलचंद्र जी की 138वां जन्म महोत्सव मनाने की तैयारी पर चर्चा की गयी. परिचालक उदय कुमार सिंह ने कहा कि आयोजन में सत्संग आश्रम देवघर, बिहार व झारखंड से कई सत्संगी वृंद उपस्थित होंगे. कार्यक्रम दिन भर चलेगा. सुबह 4:30 बजे वेद मांगलिक से प्रारंभ होकर शाम 5:07 बजे सांध्यकालीन प्रार्थना के साथ संपन्न होगा. कार्यक्रम के संयोजक डॉ मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि आयोजन के लिए चतरा शहर व आसपास के गांव में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. कस्तूरबा विद्यालय के पीछे सत्संग होगा. मौके पर सह प्रति ऋत्विक सोना यादव, अध्वर्यु चतुरी राम, याजक सरयू यादव, कोषरक्षक मोहन गुप्ता, सह-कोषरक्षक सुनील सिंह, राकेश त्यागी, अशोक राणा, आदित्य प्रसाद, कौशल दांगी, सचिंद्र पासवान, संतोष दांगी, पूरण यादव, अर्जुन सिंह, बृजमोहन केशरी, राजेश दुबे, सिकंदर विश्वकर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
