गिद्धौर में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन

उदघाटन प्रमुख अनिता यादव, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया.

By DEEPESH KUMAR | December 19, 2025 8:05 PM

गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन किया गया. उदघाटन प्रमुख अनिता यादव, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया. जेएसएलपीएस के तहत पहरा, बारिसाखी व मंझगांवां पंचायत के किसानों के लिए धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला गया है. केंद्र की अध्यक्ष प्रतिमा देवी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में धान क्रय किया जायेगा. मौके पर मुखिया निर्मला देवी, विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, जिप सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, पूर्व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान, राजूलाल वर्मा, परमेश्वर दांगी, सुरेश राणा, एफटीसी अनिल प्रजापति, शीशी सुनील पासवान, उषा कुमारी, गीता देवी, सरिता देवी, कंचन देवी समेत काफी संख्या में जीएसएलपीएस की महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है