हाइकोर्ट के जस्टिस ने की मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना

हाइकोर्ट के जस्टिस गजेंद्र सिंह जुड़गे गुरुवार को इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की.

By ANUJ SINGH | October 3, 2025 8:09 PM

इटखोरी. हाइकोर्ट के जस्टिस गजेंद्र सिंह जुड़गे गुरुवार को इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की. मां के दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर पहुंचने पर सीओ सबिता सिंह ने उनका अभिवादन किया. मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उन्हें मां भद्रकाली की तस्वीर भेंट की. इस अवसर पर एसडीओ जहुर आलम, नागेश्वर कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है