50 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 9, 2025 8:09 PM

हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेदप्रकाश व डॉ विभा कुमारी ने लगभग 50 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान बीपी, आयरन, शुगर आदि की भी जांच की गयी. गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम व आयरन की कमी रहने पर उन्हें दवा दिये गये. डॉ वेद प्रकाश ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को चार बार स्वास्थ्य चेकअप कराना अनिवार्य है. महिलाओं को खान-पान से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर डॉ केके शाहा, बीपीएम संजय सिन्हा, बैम रवि पांडेय, एमटीसी राजेश कुमार, सौरभ कुमार, मंजर एहसान, वीरेंद्र कुमार के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. चिकित्सा पदाधिकारी ने फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित तीन लोगों के बीच किट का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है