मिश्रौल में सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज
प्रखंड के मिश्रौल स्थित रामघाट फुटबॉल मैदान में शनिवार को सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ.
टंडवा. प्रखंड के मिश्रौल स्थित रामघाट फुटबॉल मैदान में शनिवार को सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, महावीर साव, विश्वजीत उरांव, राजद प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र गुप्ता, सुरेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व फुटबॉल को किक मार कर किया. टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही है. उदघाटन मैच मुरवे बनाम चोथा के बीच खेला गया. अरविंद सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक व बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है. मौके पर पूर्व मुखिया प्रयाग राम, गजेंद्र कुमार, गोविंद तिवारी, धनेश्वर विश्वकर्मा, मुनेश गंझू, दिलीप कुमार, सनाउल्ला, रामजतन यादव, ऋषिकेश तिवारी, मुकेश आंनद, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
