ढिबरा लदे चार टेंपो व एक टोटो जब्त

वन प्राणी आश्रयाणी हजारीबाग के डीएफओ सूरज कुमार सिंह के निर्देश पर टीम ने चार टेंपो और एक टोटो को जब्त किया है.

By ANUJ SINGH | November 22, 2025 8:00 PM

कोडरमा बाजार. अवैध ढिबरा परिवहन के खिलाफ वन प्राणी आश्रयाणी हजारीबाग के डीएफओ सूरज कुमार सिंह के निर्देश पर टीम ने चार टेंपो और एक टोटो को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएफओ मोहित कुमार बंसल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. सूचना मिली थी कि जंगल से अवैध रूप से ढिबरा उत्खनन कर टेंपो के सहारे झुमरीतिलैया भेजा जा रहा है. सूचना के आलोक में प्रशिक्षु डीएफओ व वन विभाग की टीम ने पीछा कर जेजे कॉलेज के समीप से ढिबरा लोड चार टेंपो और एक टोटो को जब्त किया. हालांकि वाहन चालक फरार होने में सफल रहे. जब्त वाहनों को वन्य प्राणी प्रक्षेत्र परिसर में रखा गया है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर प्रभारी वनपाल उस्मान अंसारी, कुंदन कुमार, दुर्गा महतो, गोपाल यादव और हजारीबाग की टीम मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है