वन विभाग ने लिप्टस का बोटा लोड करते दो को पकड़ा

वन विभाग ने रविवार की देर शाम आमीन गांव में छापामारी कर ट्रैक्टर पर लकड़ी लादते दो लोगो को पकड़ा.

By ANUJ SINGH | October 6, 2025 8:33 PM

हंटरगंज. वन विभाग ने रविवार की देर शाम आमीन गांव में छापामारी कर ट्रैक्टर पर लकड़ी लादते दो लोगो को पकड़ा. पकड़े गये आरोपियों में भोजपुर गांव के बांझी टोला निवासी हुलास यादव व ट्रैक्टर चालक उरैली पंचायत के पंती गांव निवासी सहेंद्र यादव शामिल हैं. जानकारी के अनुसार हुलास यादव ने आमीन के लालजी यादव से एक लिप्टस का पेड़ खरीदा था, जिसे वह ट्रैक्टर से लाने गया था. सूचना पर वन विभाग की टीम को आते देख ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. लिप्टस पेड़ फ्री प्रजाति के रहने के कारण दोनों को बाउंड भरने के बाद वन विभाग कार्यालय से छोड़ा गया. प्रभारी वनपाल पवन कुमार ने बताया कि रेंजर सूर्यभूषण कुमार जांच पड़ताल कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है