लोबगा जंगल में लगी आग
प्रखंड के लोबगा जंगल में आग लगी हुई है. तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैल रही है. आग की चपेट में आने से पेड़-पौधे जल कर नष्ट हो रहे हैं.
सिमरिया. प्रखंड के लोबगा जंगल में आग लगी हुई है. तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैल रही है. आग की चपेट में आने से पेड़-पौधे जल कर नष्ट हो रहे हैं. जंगली जानवर जंगल छोड़ कर गांव की ओर भाग रहे है. बता दें कि महुआ चुनने के लिए लोग हर वर्ष जंगल में आग लगा देते हैं. लोगों ने वन विभाग से जंगल में लगी आग बुझाने की मांग की है.
जंगल को बचाने को लेकर जागरूक किया
गिद्धौर. प्रखंड के पांडेयबागी गांव में बिरसा चेतना अभियान के तहत रविवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान वनरक्षी ने ग्रामीणों को जंगल में आग नहीं लगाने, जंगल से लकड़ी नहीं काटने व जंगल बचाने को लेकर जागरूक किया. साथ ही जल संरक्षण का महत्व बताया.घर से बाइक की चोरी
सिमरिया. थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव निवारी आरव राज उर्फ मैनेजर की बाइक (जेएच 13 जी 7099) चोरों ने उनके घर से चुरा ली. इस संबंध में आरव ने सनहा दर्ज कराया है. आरव ने बताया कि रात को घर की बाउंड्री के अंदर बाइक खड़ी कर सोने चले गये थे. सुबह उठे तो बाइक गायब थी. उन्होंने बताया कि एक साल पहले ही बाइक खरीदी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
