कर्मियों को नहीं मिल रही कोई सुविधा, नाराजगी

किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:58 PM

चतरा. चतरा संसदीय सीट का चुनाव 20 मई को होना है. इसे लेकर बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लगाया गया है. 16 मई से ही वाहन मालिकों द्वारा वाहन कोषांग को उपलब्ध करा दिया गया, लेकिन वाहन चालक व उप चालक को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है. चिलचिलाती धूप में पानी के लिए भी इधर उधर भटकना पड़ा. वाहन कर्मियों ने बताया कि खाने-पीने व रहने की भी कोई सुविधा नहीं है. काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा चतरा कॉलेज परिसर में चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को भी किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. इवीएम व चुनाव सामग्री वितरण के लिए सिमरिया, चतरा विधानसभा क्षेत्र का अलग-अलग पंडाल बनाया गया है. यहां कार्य कर रहे कर्मियों को भी पानी तक की भी सुविधा नहीं मिल रही है, जिससे वाहन चालक, उप चालक व कर्मियों में नाराजगी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से पानी, भोजन व रहने की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version