सम्राट जरासंध की जयंती मनायी गयी
नशा से दूरी बनाये रखने की अपील
नशा से दूरी बनाये रखने की अपील कान्हाचट्टी. प्रखंड कैंडीनगर शाखा भवन में मंगलवार को अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा ने महान चक्रवर्ती मगध सम्राट जरासंध महाराज की जयंती समारोह आयोजित कर मनायी गयी. कार्यक्रम का उदघाटन महासभा के अध्यक्ष महेश राम व कोषाध्यक्ष रामाधीन राम ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष ने कहा कि एक समय था जब महान राजा जरासंध मगध साम्राज्य के राजा हुआ करते थे. उन्होंने शहादत कबूल किया, लेकिन अपने दुश्मनों के समक्ष झुकना पसंद नहीं किया. हमारे महापुरुष स्वाभिमानी थे और स्वाभिमान से समझौता कभी नहीं किया. आज हमारा समाज बिखरा हुआ है. समाज को एक सूत्र में बंधने की जरूरत है. शिक्षा, रोजगार के लिए समाज को प्रेरित किया. युवा अपने दोस्त व दुश्मन की पहचान कर अपना भविष्य का निर्माण कर सकते है. नशा से दूरी बनाने की अपील की. मौके पर संदीप राम चंद्रवंशी, आदित्य चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, छोटेलाल चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, राकेश सिंह चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, रामखेलावन चंद्रवंशी, जगत चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, प्रवीण चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, सतीश चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, उदय चंद्रवंशी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
