हाथी ने मचाया उत्पात, दो घरो को किया ध्वस्त
सदर प्रखंड के गोढ़ाई व देवरिया पंचायत के विभिन्न गांवो में इन दिनो हाथी का आतंक जारी है.
By VIKASH NATH |
June 11, 2025 10:57 PM
11 सीएच 19- ध्वस्त घर.
...
चतरा. सदर प्रखंड के गोढ़ाई व देवरिया पंचायत के विभिन्न गांवो में इन दिनो हाथी का आतंक जारी है. एक हाथी द्वारा लगातार लोगों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. मंगलवार की रात देवरिया पंचायत भवन के बगल में स्थित दो घरो को ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखा अनाज व अन्य समान खाकर व छींट कर बर्बाद कर दिया. जिसमें गुड़िया देवी (पति संतोष राम) व गज्जू पासवान के घर को ध्वस्त किया गया है. लोगों ने कहा कि रात दो बजे एक हाथी आ धमके और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. दो घरों को ध्वस्त कर उसमें रखा अनाज को खा गया. ग्रामीणों ने रतजगा कर मशाल जला कर हाथी को खदेड़ा गया. सूचना पाकर मुखिया गुड्डू दुबे घर पहुंच कर देखा. मुखिया व भुक्तभोगियो ने वन विभाग से नुकसान का आकलन लगा कर क्षतिपूर्ति राशि देने व हाथी को जंगल की ओर खधेड़ने की मांग की. हाथी के जमे रहने से आसपास गांव के लोग दहशत में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है