उमंग व उल्लास से जिले भर में मनी ईद

जिले में ईद-उल-फितर सोमवार को उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया. ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गयी.

By PRAVEEN | March 31, 2025 9:02 PM

चतरा. जिले में ईद-उल-फितर सोमवार को उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया. ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. सदर प्रखंड कार्यालय स्थित ईदगाह में सबसे अधिक लोगों ने नमाज अदा किया. काजी मुफ्ती नजरे तौहिद ने सुबह 9:30 बजे नमाज पढ़ायी. नमाज के पहले उन्होंने कहा कि ईद इनाम का दिन है. अल्लाह अपने बंदे की गुनाहों को माफ कर इनाम से नवाजते हैं. अगर जिंदगी और आखिरत में सफल होना चाहते हैं तो कुरान की रस्सी को मजबूती से पकड़ लो, क्योंकि हर जगह कुरान तुम्हारी रहनुमाई करेगा. दिग्भ्रमित होने से बचायेगा. उन्होंने लोगों से कुरान व हदीस की रोशनी में शरीयत पर अमल करने की अपील की. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. यह सिलसिला सुबह से देर शाम तक चलता रहा. लोग लच्छा सेवई सहित अन्य व्यंजनों का आनंद लिया. छोटों के हक की ईदी बड़ों द्वारा दी गयी. मुस्लिम बहुल इलाकों में दिनभर चहल-पहल रही. लोग अहले सुबह उठ कर तैयार होकर ईदगाह व मस्जिद पहुंचकर नमाज अदा किया. ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. ईद को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखे. सभी मस्जिदों के पास व चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तैद रही. सीओ अनिल कुमार,बीडीओ हरिनाथ महतो व थाना प्रभारी विपिन कुमार क्षेत्र में विधि-व्यवस्था का जायज लेते दिखे. युवा समाजसेवी अभिषेक निषाद, मो बेलाल ने ईदगाह में स्टॉल लगा कर लोगों के बीच पानी का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है