गैस डिलीवरी के लिए उपभोक्ताओं के लिए इ-केवाइसी अनिवार्य

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के घरेलू गैस के उपभोक्ताओं के लिए नया नियम लागू किया गया है.

By ANUJ SINGH | November 10, 2025 8:29 PM

इटखोरी. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के घरेलू गैस के उपभोक्ताओं के लिए नया नियम लागू किया गया है. उन्हीं उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर उपलब्ध होगा, जो मोबाइल फोन से डिलीवरी बुकिंग करायेंगे. यह जानकारी लक्की भारत गैस ग्रामीण वितरक के संचालक दिलीप कुमार ने दी. कहा कि सभी उपभोक्ताओं को इ-केवाइसी कराना अनिवार्य है. जिन उपभोक्ताओं का इ-केवाइसी नहीं होगा उनका गैस कनेक्शन ब्लॉक हो जायेगा. उन्हें अवैध कनेक्शनधारी माना जायेगा. कहा कि गैस डिलीवरी बुकिंग का बहुत आसान तरीका है. उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से कंपनी के नंबर पर मिस कॉल करेंगे. इससे सिलिंडर बुक हो जायेगा. डिलीवरी वाहन उनके घर पहुंच जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है