नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 2.40 लाख की ठगी
पुलिस ने रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हंटरगंज. चतरा के हंटरगंज पुलिस ने रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से एक सफारी वाहन (बीआर-01एफयू-2975), तीन मोबाइल व नौकरी में बहाली से संबंधित कई तरह के कागजात बरामद किये है. गिरफ्तार आरोपियों में पटना (बिहार) के आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी निवासी नीरज कुमार (पिता गोपाल शर्मा) और औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के सिंगड़ी निवासी धीरेंद्र कुमार (पिता-रामनारायण शर्मा) शामिल हैं. थाना प्रभारी प्रभात कुमार के अनुसार काशीकेवाल गांव निवासी पंकज कुमार (पिता-रामकुमार) ने थाना में आवेदन दिया. इसमें बताया कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 2.40 लाख रुपये की ठगी की गयी है. उसे दिल्ली बुलाकर परीक्षा के रूप में ओएमआर शीट भरवाया गया और मेडिकल जांच भी करायी गयी. जब उन्हें बहाली के नाम पर ठगी का एहसास हुआ, तब आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने पंकज को पैसा देने के बहाने ठगों को बिहार के गया बुलाने को कहा. पंकज ने ऐसा ही किया. ठगों के पहुंचते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद थाना में कांड संख्या 165/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच देकर उनसे पैसे की ठगते थे. पुलिस इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रह ीहै. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक नितेश कुमार प्रसाद व कई जिला बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
