दस्तावेज लेखकों का आंदोलन 13 दिन भी जारी

निबंधन कार्य ठप होने से हो रहा है नुकसान

By DEEPESH KUMAR | December 11, 2025 8:23 PM

निबंधन कार्य ठप होने से हो रहा है नुकसान चतरा. दस्तावेज लेखकों का कार्य बहिष्कार 13वें दिन और धरना गुरुवार को 11वें दिन भी जारी रहा. काफी संख्या में दस्तावेज लेखक धरना में शामिल हुए. धरना का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने किया. सब रजिस्ट्रार की कार्यशैली के विरोध में कार्य बहिष्कार व धरना दिया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाये जाने से दस्तावेज लेखकों में नाराजगी है. कार्य बहिष्कार व धरना के कारण सरकार को लाखों रुपये का नुकसान अब तक हो चुका है. इसकी सूचना राज्य स्तर के पदाधिकारी को भी दी गयी है, लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है. संघ के जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, धरना जारी रहेगा. इधर, निबंधन कार्य ठप होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हर रोज जमीन की निबंधन करने पहुंच रहे लोगों को मायूस होकर लौट जाना पड़ रहा है. धरना में सचिव नंदकिशोर सिंह के अलावा अशोक यादव, राजेंद्र प्रसाद, विनय सिंह, स्वारथ सिंह, पंकज कुमार, अश्वनी कुमारी, अरविंद प्रजापति समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है