चतरा समेत बड़े इलाके में दीपावली की धूम
दीपावली को लेकर रविवार को बाजार गुलजार रहा. यहां दीया समेत पटाखे की खूब बिक्री हुई.
चतरा. दीपावली को लेकर रविवार को बाजार गुलजार रहा. यहां दीया समेत पटाखे की खूब बिक्री हुई. दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं मिट्टी के दीये की जमकर खरीदारी हुई. दीपावली को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया. पटाखे की दुकानों में बच्चों की भीड़ लगी रही. माता लक्ष्मी व भगवान गणेश की तस्वीर व मूर्ति की लोगों ने खूब खरीदारी की. वहीं घरों की सजावट के लिए रंग-बिरंगे लड़ियों व झालर की भी बिक्री खूब हुई. वहीं कई जगहों पर मां काली की पूजा की तैयारी हो रही है. रविवार को मिठाइयों की दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखी गयी. लड्डू की अधिक बिक्री दुकानों में देखी गयी. रविवार की शाम होते ही बाजार रंग-बिरंग लाइटों से जगमगा उठा. रात भर घरों, दुकानों, मॉल व अन्य प्रतिष्ठान रोशनी से जगमगाते रहे. जिला मुख्यालय के अलावा सिमरिया, इटखोरी, हंटरगंज, टंडवा, प्रतापपुर, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, मयूरहंड, कुंदा, प्रतापपुर, कान्हाचट्टी प्रखंडो में भी दीपावली का उत्सव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
