स्थापना दिवस व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर मंथन

प्रखंड कार्यालय सभागार में झारखंड स्थापना दिवस व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | November 10, 2025 8:36 PM

गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय सभागार में झारखंड स्थापना दिवस व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ राहुल देव ने की, संचालन बीपीओ विनोद कुमार गुप्ता ने किया. बैठक में झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने व लाभ दिलाने की बात की गयी. 11 नंबर को मनरेगा योजना के लिए विशेष ग्रामसभा, 12 नवंबर को आवास, 13 नवंबर को पौधारोपण, 14 नवंबर को जेएसएलपीएस व 15 नवंबर को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापना दिवस मनाया जायेगा. बैठक में सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, मुखिया जगदीश यादव, निर्मला देवी, पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया, दिगंबर पांडेय, खुशबू लता, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, सत्येंद्र वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है