मानदेय नहीं मिलने से सीआरपी-बीआरपी मायूस

दीपावली के पूर्व मानदेय भुगतान नहीं होने से शिक्षा विभाग के सीआरपी व बीआरपी मायूस हैं.

By ANUJ SINGH | October 19, 2025 7:09 PM

सिमरिया. दीपावली के पूर्व मानदेय भुगतान नहीं होने से शिक्षा विभाग के सीआरपी व बीआरपी मायूस हैं. इनके अनुसार जिला कार्यालय की लापरवाही से सीट व पत्र समय पर राज्य कार्यालय को नहीं भेजे जाने के कारण भुगतान नहीं हो पाया है. वहीं अन्य जिलों में समय पर मानदेय भुगतान किया गया है. प्रशिक्षण के दौरान डायट की ओर से उपलब्ध कराये गये भोजन को खाने से भी सीआरपी-बीआरपी ने इनकार दिया. कहा कि वे यहां खाना खायें और बच्चे भूखे रहें. मौके पर सीआरपी बीआरपी महासंघ चतरा इकाई के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, सचिव प्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष जय चटर्जी, पुरुषोत्तम गिरी, संजीव तिवारी, मो इलियास, सुबोध सिन्हा, नवनीत सिंह, सुमित सिंह, कमलेश शर्मा समेत कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है