प्रतिमा विसर्जन में उमड़े श्रद्धालु, लगते रहे जयकार
जिले में मां दुर्गे की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया.
चतरा. जिले में मां दुर्गे की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इससे पहले पंडालों में हवन किया गया. वहीं गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. देर शाम प्रतिमा को लेकर गांवों का भ्रमण कराने के बाद स्थानीय जलाशयों में विसर्जन किया गया. इस दौरान माता के जयकारे भी लगते रहे. विसर्जन के दौरान मां की आरती उतारी गयी. श्रद्धालुओं ने माता से अगले वर्ष पुन: सुख, समृद्धि व शांति लेकर आने की कामना की. वहीं कई जगहों पर रावण दहन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. मेले का श्रद्धालुओं ने लुत्फ उठाया. खिलौनों समेत मिठाइयों की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही. किसी ने झूला, किसी ने ब्रेक डांस का लुत्फ उठाया. जिला मुख्यालय के साथ इटखोरी, सिमरिया, हंटरगंज, टंडवा, प्रतापपुर, कुंदा, लावालौंग, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, मयूरहंड, कान्हाचट्टी प्रखंड में भी हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हुआ. इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद थे. डीसी कीर्तिश्री जी व एसपी सुमित कुमार अग्रवाल गतिविधियों की जानकारी लेते रहे. बारिश ने डाला खलल : जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंडों में भी नवमी की शाम जमकर बारिश हुई. बारिश ने पूजा में खलल डाला. बारिश के कारण नवमी के दिन पूजा पंडालों में माता के दर्शन श्रद्धालु नहीं कर पाये. रात 12 बजे के बाद लोग घरों से निकल कर पंडाल पहुंचे और माता के दर्शन किये. जिला मुख्यालय में दसवीं की रात पूजा पंडालों में भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
