मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी संजय पासवान ने एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

By ANUJ SINGH | July 5, 2025 9:00 PM

चतरा. प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी संजय पासवान ने एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. भुक्तभोगी के अनुसार गत 26 जून को गांव के अनिल पासवान, कुलदीप पासवान, गंगोत्री देवी समेत आठ लोग घर पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. इसमें पुत्री अंचल कुमारी के बच्चादानी में चोट लगी. उसका इलाज सदर अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. मारपीट में कौशल्या देवी, संजय पासवान, विजय पासवान, कौशल पासवान व इंदु देवी भी घायल हो गये थे. भुक्तभोगी के अनुसार मारपीट करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने एसपी से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है