च…पुत्री के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

सदर थाना क्षेत्र के गोडरा गांव निवासी प्रेम यादव ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. साथ ही पुत्री के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.

By VIKASH NATH | June 18, 2025 4:47 PM

18 सीएच 4- मृतका के माता-पिता. चतरा. सदर थाना क्षेत्र के गोडरा गांव निवासी प्रेम यादव ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. साथ ही पुत्री के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. बताया कि उसकी पुत्री काजल देवी की हत्या ससुराल वालों ने 13 मार्च 2025 को दहेज को लेकर कर दिया था. सिमरिया थाना कांड संख्या 43/25 के तहत दामाद सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसमें जांगी गांव निवासी दामाद अशोक कुमार यादव के अलावा सास मोहनी देवी, जेठ राजू यादव, जेठानी काजल देवी, जितेंद्र यादव, टंडवा थाना क्षेत्र के राहम गांव निवासी ननद संगीता देवी, नंदोई अशोक कुमार यादव शामिल हैं. प्रेम ने बताया कि पुत्री की शादी 12 जून 2023 को हुई थी. शादी के वक्त यथासंभव दान-दहेज दिया था. एक साल बाद एक पुत्र हुआ. इसके बाद बाइक व दो लाख रुपये की मांग फिर करने लगे. 27 फरवरी को फोन पे के माध्यम से 50 हजार रुपये दिया. इसके बाद नौ मार्च को पुन: पैसे की मांग करने लगे, नहीं देने पर पुत्री को प्रताड़ित करने लगे. 13 मार्च को ससुराल वालो ने सूचना दी कि उसकी पुत्री ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. कहा कि पुत्री को बेरहमी से मारपीट व गला घोंट कर मार डाला. पति व सास के अलावा अन्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों के द्वारा केस उठाने की धमकी दी जा रही है. मृतका के बच्चा का देखभाल उसी के द्वारा किया जा रहा है. प्रेम ने एसपी से अविलंब अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तार करने की मांग की. इसके पूर्व डीजीपी, डीआइजी से भी न्याय की गुहार लगा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है