चतरा. झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई की बैठक रविवार को मारवाड़ी मध्य विद्यालय के परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता उदय कुमार सिंह ने की, संचालन गोपेंद्र यादव ने किया. राज्य कमेटी के निर्देश पर 13 जुलाई को रांची में आयोजित बैठक को लेकर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से संगठन की मजबूती, संकुल व प्रखंड स्तर व नियमित बैठक कर आंदोलन को धारदार बनाने का का निर्णय लिया गया. वहीं घायल मिथिलेश पांडेय की मदद, बायोमेट्रिक उपस्थिति के नाम पर दोहन बंद करने, प्रखंड व जिले में पदाधिकारियों की मनमानी रवैया को बंद कराने के लिए संगठन में एकता स्थापित कर अडिग रहने का निर्णय लिया गया. साथ ही आकलन पास साथियों का प्रमाण पत्र निर्गत करने व द्वितीय आकलन का परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करवाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अभय कुमार सिंह, कुमुद सिंह, राजेश सिंह ,गोपेंद्र यादव, उदय सिंह, संजय साहू, जागेश्वर महतो, नंदकिशोर यादव, राजू पंडित ,सियाराम यादव, विनय रजक, प्रमोद कुमार राणा, चंदन भारती, मनोज यादव ,ब्रजेश यादव, निरंजन कुमार समेत कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें