विकास का जायजा लेने डीसी पहुंचीं प्रतापपुर

उपायुक्त कीर्तिश्री जी सोमवार को प्रतापपुर पहुंचीं और प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

By ANUJ SINGH | November 10, 2025 8:31 PM

प्रतापपुर. उपायुक्त कीर्तिश्री जी सोमवार को प्रतापपुर पहुंचीं और प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने दस्तावेजों की जांच की और पदाधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये. उपायुक्त ने रामपुर पंचायत के धरधरी गांव में लगी लगभग आठ एकड़ में मिश्रित खेती का निरीक्षण किया. समूह की दीदीयों से आलू, गोभी, साग, हल्दी, टमाटर, कद्दू समेत अन्य खेती की जानकारी ली. इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचीं, जहां छात्राओं ने उपायुक्त का माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया. डीसी ने विद्यालय में कक्षा, विज्ञान कक्ष, लैब, जिम भवन, किचन, मैदान, आरएससीआइटी कक्षा आदि की जानकारी ली. वहीं छात्राओं से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. वार्डेन से बच्चियों के रख-रखाव की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिये. विद्यालय में उपस्थित होमगार्ड को फटकार लगाते हुए ठीक से ट्यूटी करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने बरूरा पंचायत के लिप्ता गांव में मनरेगा पार्क का जायजा लिया. कौरा हाई स्कूल में छात्रा-छात्राओ से शिक्षा के बारे में जानकारी ली. वहीं शिक्षकों को कई निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, पानी व अन्य समस्याओं को दूर कर क्षेत्र का विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बालू पर बोली जिस नदी का पंचायत से स्वीकृति मिला है, उसी से उठाव करना है. दूसरे नदी से उठाव करने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ जहुर आलम, बीडीओ अभिषेक पांडेय, सीओ विकास कुमार टुडू, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, समाजसेवी भोला साव, रामपुर पंसस लवली देवी, जेएसएलपीएस प्रबंधक अभिषेक कुमार, मुखिया किशोर यादव, मनीष सिंह, काशिफ रजा़, वीरेंद्र यादव, बीपीओ अजय दास, सीआरपी नेहाल अख्तर, वार्डेन सरिता कुमारी, सुषमा कुमारी, रोजगार सेवक मंजीत सिंह, राजकुमार समेत अन्य उपस्थित थे. डीसी ने सुनी समस्याएं: उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय सभागार में लोगों की समस्याएं सुनीं. कसमार कृष्णापुरी के दर्जनों महिला-पुरूषों ने सार्वजनिक रास्ते की मांग की. वहीं कसमार, प्रतापपुर मार्ग, प्रतापपुर जयप्रकाश डैम के जीर्णोद्धार समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. उपायुक्त ने कई समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया. सड़क व डैम का जीर्णोद्धार डीएमएफटी मद से कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है