Jharkhand Crime News: देशी राइफल के साथ अपराधी गिरफ्तार, टीएसपीसी उग्रवादी समेत 3 फरार
Crime News: धनेश्वर साह की सूचना के आलोक में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्त सिकेंद्र राम के घर पर छापेमारी की. इस दौरान उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाड़ी से उक्त हथियार जब्त किया गया.
Crime News Jharkhand| चतरा, मो तसलीम : पुलिस ने मंगलवार को .315 बोर के देशी राइफल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी सिकेंद्र राम उर्फ जगदीश राम (पिता द्वारिका राम) टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल गांव खिखिर कोडा टोला का रहने वाला है. उसके पास से देशी राइफल के अलावा एक .315 बोर के देशी राइफल के टूटे हुए लकड़ी का बट एवं बॉडी, एक बाईक (जेएच 02 एक्यू 9546) और एक मोबाईल जब्त किया.
तेलियाडीह के धनेश्वर साव की शिकायत पर हुई कार्रवाई
यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. उन्होंने बताया कि 30 जून को सूचना मिली थी की खिखिर कोडा टोला में ग्रामीणों के साथ मारपीट हुई है. मारपीट करने वालों के पास हथियार भी है. इस संबंध में तेलियाडीह गांव निवासी धनेश्वर साव ने मामला दर्ज कराया.
टंडवा एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने की छापेमारी
सूचना के आलोक में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्त सिकेंद्र राम के घर पर छापेमारी की. इस दौरान उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाड़ी से उक्त हथियार जब्त किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टीएसपीसी उग्रवादी कबीर गंझू समेत 3 लोग हुए फरार
सिकेंद्र के साथ 3 और लोग थे. इसमें एक टीएसपीसी उग्रवादी कबीर गंझू था. तीनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार सिकेंद्र राम का आपराधिक इतिहास रहा है. वह हत्या के मामले में जेल जा चुका है.
छापेमारी टीम में ये अधिकारी थे शामिल
ग्रामीणों के साथ मारपीट का मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. ये लोग उक्त रास्ते से जा रहे थे. संभावत: लूटपाट के इरादे से मारपीट की गयी होगी. छापेमारी टीम में टंडवा एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी उमेश राम, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील सिंह, अनंत कुमार दुबे व कई जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना, रजरप्पा मंदिर में झामुमो ने किया हवन-यज्ञ
हूल दिवस से पहले आदिवासियों पर ‘पुलिस कार्रवाई’ के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर भाजपा का प्रदर्शन
साहिबगंज में अवैध खनन करने वालों से बोरियो के उप-प्रमुख को जान का खतरा, पीएम को लिखी चिट्ठी
