संवैधानिक अधिकार के लिए एकजुटता की जरूरत

राजद की ओर से पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मान समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 11, 2025 8:46 PM

सिमरिया. सिमरिया इंटर कॉलेज परिसर स्थित भवन में शुक्रवार को राजद की ओर से पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मान समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार साहू, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार, जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ा प्रकोष्ठ के लोगों को माता साबरी व राम मनोहर लोहिया की जीवनी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. अपने संवैधानिक अधिकार के लिए एकजुट होने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सरयू राणा ने की, संचालन जिला उपाध्यक्ष भरत महतो ने किया. मौके पर प्रदेश महासचिव, इंद्रदेव ठाकुर, सुगन महतो, बिनोद राम चंद्रवंशी, श्रवण चौरसिया, रामदेव यादव, रेशमी यादव, सरयू यादव, रामेश्वर राणा व रामकुमार मेहता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है