वोट के महत्व के समर्थन में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

पनसलवा स्थित कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री राम के आवास पर कांग्रेस नगर कमेटी की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 7:42 PM

चतरा. पनसलवा स्थित कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री राम के आवास पर कांग्रेस नगर कमेटी की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस, युवा मोर्चा व एनएसयूआइ के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक मेंं वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. वहीं नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगो को लोकतंत्र में वोट के महत्व, वोट की हो रही चोरी के बारे में जागरूक किया गया. लोकतंत्र की रक्षा व पारदर्शिता की मांग को लेकर एकजुटता का संदेश दिया गया. अभियान का नेतृत्व नगर अध्यक्ष संतोष केशरी व युवा नेता सुमित कुमार ने किया. सुमित कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोगों के वोट अधिकार का हनन कर रही है. मौके पर अधिवक्ता कन्हैया कुमार, मो मोबारक अंसारी, प्रकाश साव, विनोद कुमार राम, मो इनामुल हक, अर्जुन साव, रवि कुमार, मुन्ना यादव, राहुल कुमार, अनुज कुमार समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है