कांग्रेसियों ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
कांग्रेस युवा नेता सुमित कुमार ने जरूरतमंदो को कंबल उपलब्ध कराया
चतरा. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री राम के पनसलवा स्थित आवास पर गरीब व असहायों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. कांग्रेस युवा नेता सुमित कुमार ने जरूरतमंदो को कंबल उपलब्ध कराया. सुमित कुमार ने कहा कि ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया है. मौके पर बद्री राम, समाजसेवी बलबीर पासवान, रामचंद्र पासवान समेत अन्य उपस्थित थे.
चौक-चौराहों पर की गयी अलाव की व्यवस्था
प्रतापपुर. सीओ विकास कुमार टुडू ने ठंड को देखते हुए प्रखंड की कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था करायी है. इस दौरान प्रतापपुर मुख्य चौक, बभने मोड़, महावरी स्थान, रामपुर, ब्लॉक मोड़ समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर लकड़ी की व्यवस्था की गयी है. सीओ ने प्रखंड के लोगों से खास कर बुजुर्गों से अनुरोध किया है कि ठंड से बचें, बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलें. बच्चों का भी विशेष ध्यान रखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
